REWA NEWS: कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल ने लापरवाह राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित!
REWA NEWS: कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल ने लापरवाह राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित!
रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल लापरवाह राजस्व निरीक्षक को को निलंबित कर दिया है IAS प्रतिभा पाल ने लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीमांकन में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल अतरैला सर्किल को निलंबित करने के आदेश दिये हैं।
निलंबन अवधि में श्री कोल का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट रीवा रहेगा श्री कोल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा
जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक श्री कोल द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद सीमांकन के लंबित प्रकरणों में रूचि नहीं दिखाई निर्देशों का पालन न करने तथा कर्तव्यों के निर्वाह में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है।
पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश में लिपिकीय त्रुटि के कारण राजस्व निरीक्षक श्री छोटेलाल कोल के नाम का उल्लेख किया गया था संशोधित आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक श्री सूर्यभान कोल को निलंबित किया गया है।