रीवा

REWA NEWS: खुशखबरी! रीवा में इस जगह लगेगी शिवाजी की मूर्ति और बनेगा पार्क!

REWA NEWS: खुशखबरी! रीवा में इस जगह लगेगी शिवाजी की मूर्ति और बनेगा पार्क!

रीवा शहर के रतहरा मोहल्ले में RTO आफिस के सामने पूर्व में संचालित ईंट मंडी की रिक्त भूमि पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क में शिवाजी की मूर्ति लगाई जाएगी तथा उसका नाम शिवाजी पार्क होगा।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा कि भूमि से अतिक्रमण को हटाते हुए पार्क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण

के साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का पात्र लोगों को हितलाभ प्रदान किया जा रहा है इसी तारतम्य में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक

मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह सहित अन्य विधायक प्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित गुढ़ आगमन व रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को गुढ़ कस्बे में आयोजित होने वाले रोड शो के मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए सभा स्थल में बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि विकास पर्व के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जाए साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर किया जाए।

इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ एलएन गर्ग सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button