Rewa news: नपा मऊगंज का लिपिक कार्यालय कलेक्टर कार्यालय तक को मात दे रहा है

Rewa news: नपा मऊगंज का लिपिक कार्यालय कलेक्टर कार्यालय तक को मात दे रहा है
रेवा। स्टेटस से पता चलता है कि सामने वाला कितना असमिया है। और आयुष किसके बल पर टिका है? मऊगंज नगर पालिका में ऐसा नजारा देखने को मिलता है जहां एक वर्ग लिपिक का कार्यालय कलेक्टर कार्यालय तक को मात दे देता है. लाखों आलमारी बनवाना, उचित एसी लगवाना और द्वितीय श्रेणी के क्लर्क अब्धालाल पटेल को व्हीलचेयर पर घूमते देखना, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार द्वारा स्वीकृत नगर परिषद क्षेत्र में विकास केवल नगर परिषद तक ही सीमित है। केवल कार्यालय बकाया कर। भाजपा पार्षद राजेश सराफ ने कहा कि मऊगंज नगरपालिका में जाति जाति मौजूद है और इस पर्दे के पीछे है।
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का कहीं हाथ है। जो मऊगंज विधानसभा में भाजपा की लूट डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पार्षद ने बताया कि अवधलाल पटेल को कक्षा दो में लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है। लेकिन अध्यक्ष बृजबासी पटेल और सीएमओ महेश पटेल की जोड़ी ने अवधलाल पटेल को खाते का प्रभारी बना दिया है. ताकि
तीनों मिलकर सरकार और जनता के टैक्स की रकम को आपस में बांट सकते हैं। पार्षद ने कहा कि तथाकथित लेखपाल अवधलाल पटेल भी कानून के विरुद्ध निजी सचिव की नियुक्ति कर रहा था. वह जो कंप्यूटर का काम देखता हो। पार्षद राजेश सर्राफ ने कहा कि लिपिक कार्यालय का यह हाल है। सीएमओ और राष्ट्रपति के कक्ष को देखते ही वीआइपी नेताओं का कार्यालय नीचे की ओर देखने लगेगा।
यदि आप मऊगंज नगरपालिका में कदम रखेंगे तो आपको ऐसा कोई कार्यालय नहीं मिलेगा जिसमें भ्रष्टाचार की गंध न हो। पार्षद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व नगर परिषद में आयोजित पत्रकार वार्ता में इनकी करतूतों का पर्दाफाश करने के अलावा राजधानी के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गयी है.