क्राइम ख़बररीवा

REWA NEWS: बड़ी कार्यवाही नईगढ़ी जनपद प्रभारी CEO को किया निलाबित जानिए वजह!

REWA NEWS: बड़ी कार्यवाही नईगढ़ी जनपद प्रभारी CEO को किया निलाबित जानिए वजह!

रीवा संभागीय आयुक्त अनिल सुचारी ने नईगढ़ी जनपद सीईओ व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एसीईओ) जिला पंचायत प्रभारी को निलम्बित कर दिया है कुछ दिन पहले कलेक्टर प्रतिभा पाल

इसे भी पढ़ें Click Hear: उड़ीसा बालासोर ट्रेन हादसा लाशों के ढेर में अपने बेटे का शव ढूंढ रहा एक पिता वीडियो हुआ वायरल!

ने  जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओ अवध बिहारी नईगढ़ी जिला पंचायत का औचक निरीक्षण किया था कार्यालय से अनुपस्थित मिले थे।

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों में सीईओ की दिलचस्पी नहीं होने से आम लोग काम नहीं कर रहे हैं इसके साथ ही मुख्यमंत्री को जनसेवा अभियान में पंचायत से जोड़ा गया है।

कलेक्टर फाइलों की जांच में बेहद लापरवाही बरत रहे थे साथ ही सीईओ को भी फोन किया गया लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। जांच में पता चला कि सीईओ अक्सर मुख्यालय से बाहर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें Click Hear: रेल यात्रियों के लिए Good News स्लीपर के पैसे से मिलेगा AC कोच का मजा अपनाएं यह प्रक्रिया!

29 मई को नोटिस जारी जवाब नहीं संभागायुक्त की ओर से गत 29 मई को नोटिस जारी किया गया था हालांकि संबंधित अधिकारी ने उच्च कार्यालय को कोई जवाब नहीं दिया।

न ही उन्होंने अधिकारियों से मोबाइल पर बात की संभागायुक्त ने स्वैच्छिक सेवा और लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया अधिस्थगन के दौरान मुख्यालय जिला पंचायत सतना कार्यालय निर्धारित किया गया है। अब्द बिहारी खार को इस दौरान गुजारा भत्ता मिलेगा।

इस तरह मिली शिकायतें संभागीय आयुक्त ने दिनांक 2 मई के निलंबन पत्र में कहा है कि एसीईओ जिला पंचायत प्रमुख पद एवं प्रभारी नईगढ़ी जिला सीईओ अवध बिहारी खार मुख्यालय के बाहर निवास करते हैं।

सीईओ की मनमानी से आम लोगों से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिले की 19 ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या।

जनसेवा अभियान के 14 विवाह पंजीयन, 2 मृत्यु प्रमाण पत्र लंबित इसी तरह लाड़ली बहना योजना में आपत्तियों के निराकरण के 61 प्रकरण लंबित हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button