रीवा

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का सख्त आदेश नहीं माने तो लगेगा झटका पढ़िए पूरी खबर!

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का सख्त आदेश नहीं माने तो लगेगा झटका पढ़िए पूरी खबर!

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की अद्यतन स्थिति की विभागवार समीक्षा की उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समाधानकारक निराकरण करायें साथ ही समाधान की शिकायतों को शत-प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक निराकृत करें।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी विभाग डी या सी श्रेणी में न रहे जिन विभागों की रैंकिंग नीचे होगी उनके विभाग प्रमुख का वेतन तब तक आहरित नहीं होगा जब तक कि उनकी श्रेणी सुधर न जाय।

सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने 50 दिवस से अधिक लंबित विभिन्न विभागों की शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 20 जून को प्रदेश स्तर पर जिलों की रैंकिंग जारी होती है

अत: अभियान चलाकर सभी शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराकर बंद करायें। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

योजनाओं की विभागवार प्रेषित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग बैंकों में लक्ष्य के विरूद्ध 120 प्रतिशत प्रकरण 15 जुलाई तक प्रेषित करें तथा बैंकों से समन्वयक बनाकर इनको स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को जनपद स्तर पर जाकर बैंकों में प्रकरणों के प्रेषण व स्वीकृत की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये बैठक में मुख्यमंत्री सीखों योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

समिति फूड एण्ड सेफ्टी की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फूड सेफ्टी के प्रकरणों की जांच करें तथा खाद्य विक्रय के लायसेंस का वेंडर से नवीनीकरण करायें उन्होंने प्रायवेट अस्पतालों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में फूड सेफ्टी की

गुणवत्ता जांच किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये ईट राइट के मापदण्ड अनुसार विद्यालयों का प्रमाणन करने तथा फूड सेफ्टी संबंधी प्रशिक्षण स्ट्रीट वेंडर को दिलाये जाने की बात कलेक्टर ने बैठक में कही

इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित समस्त एसडीएम व विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button