रीवा

Rewa News: रीवा के नाती अरमान उभरानी को मिला राष्ट्रपति से मिला सम्मान जानिए क्यों किया सम्मानित

 

 

 

कल 22 जनवरी को रीवा सहित देश भर में अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश उत्सव मना रहा था ठीक उसी दिन रीवा जिले में एक और खुशखबरी सामने आई जहां रीवा के नाती अरमान उभरानी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है यह सम्मान 6.5 वर्षीय अरमान को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए मिला है अरमान उभरानी रीवा के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामचंद्र आसनानी की बेटी सायना के पुत्र हैं और रीवा के नाती है।

बचपन से ही थे प्रतिभाशाली

अरमान उभरानी छत्तीसगढ़ की न्याय राजधानी कहे जाने वाले बिलासपुर के बिजनेसमैन मनीष उभरानी के बेटे हैं अरमान की मां सायना रीवा की रहने वाली हैं रीवा के नाती ने मुझे ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवांवित किया है अरमान की प्रतिभा का पता उनके माता-पिता को तब चला जब वे 4 वर्ष के थे अरमान की गणित उनका कैल्कुलेशन और याददाश्त देखकर सभी चकित थे

उनकी विलक्षण प्रतिभा देख परिवार ने उन्हें निखरने में भरपूर सहयोग दिया और अब उन्हें देश की राष्ट्रपति के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला। 

अरमान की लिखी तीन किताबें अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं अरमान की मां सायना उभरानी ने बताया कि कम उम्र में किताब लिखने का अरमान के नाम विश्व रिकॉर्ड बन चुका है बकौल सायना अरमान को बचपन से भी कहानी सुनने का शौक था।

एक दिन कहानी सुनते हुए उसने कहा कि मैं भी कहानी लिखूंगा तो मैंने उसे प्रमोट किया पहली किताब उसने लिखी जो 18 पेज की है इस किताब का नाम है पिंक डॉल्फिन इसके बाद अरमान ने प्लेनेक्स व माई कान्टीनेंट एशिया लिखी तीनों किताबें अमेजन पर भी उपलब्ध हैं आप इसे खरीदकर कर आसानी से पढ़ सकतें हैं।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button