Rewa News: रीवा जिले में अब नहीं होगी कहीं भी बोरिंग रीवा कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
Rewa News: त्यौंथर बोरवेल हादसे के बाद रीवा जिलें में काफी सख्ती बरती जा रही हैं रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक आदेश जारी किया है जिसमे आगामी 15 दिनों तक रीवा जिले में बोरिंग नहीं होगी रीवा DM प्रतिभा पाल ने कहा की अब जिले में बोरिंग पंजीकृत मशीन द्वारा ही की जाएगी।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक कोई बोरिंग नहीं होगी। बोरिंग केवल पंजीकृत बोरिंग मशीनों से कराने की अनुमति होगी बोरिंग कराने से पहले नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत को अनुमति सहित सूचना देना अनिवार्य होगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41676/
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक कोई बोरिंग नहीं होगी। बोरिंग केवल पंजीकृत बोरिंग मशीनों से कराने की अनुमति होगी। बोरिंग कराने से पहले नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत को अनुमति सहित सूचना देना अनिवार्य होगा। pic.twitter.com/tZj57sjyEI
— Collector Rewa (@RewaCollector) April 16, 2024