Rewa News: रीवा जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा जीजा साले की दर्दनाक मौत एक दोस्त घायल पढ़िए पूरी ख़बर!
Rewa News: रीवा जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा जीजा साले की दर्दनाक मौत एक दोस्त घायल पढ़िए पूरी ख़बर!
रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत हुआ भीषण सड़क हादसा इस सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है और
एक दोस्त घायल हुआ है हादसे के बाद मौके पर लौट लौर थाना पुलीस मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से भेजवाया जहां दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
काफी रात हो जाने के कारण दोनों सबों को मर्चुरी में रखवा दिया गया शनिवार की दोपहर पीएम उपरांत लास्ट परिजनों को सौंप दी गई जबकि घायल साथी इलाज के लिए
संजय गांधी चिकित्सालय ले जाया गया है नहीं जांच के बाद हादसे का कारण पता चल गया पुलिस के मुताबिक सड़क पर पहन कर गया था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
तिलक समारोह में जा रहे थे युवक
लौर थाना प्रभारी निरीक्षक के पी त्रिपाठी ने बताया चेहरा गांव के साहू परिवार का गोविंदगढ़ क्षेत्र के टीकर गांव में 26 में की रात तिलक जा रहा था ऐसे में एक बाइक में सवार ने 3 युवक जा रहे थे।
इसमें लड़की का भाई अरुण साहू पुत्र सुरेंद्र 32 वर्ष निवासी उचेहरा जीजा रामजस साहू पुत्र रामानंद 28 वर्ष निवासी बीही गोविंदगढ़ और दोस्त अमित गुप्ता निवासी खेरा सवार थे पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार तमरी मोड व झलवार के मध्य हादसा सूत्रों का कहना है
कि बीती शाम आंधी व तूफान आया था ऐसे में तमरी मोड व झलवार के मध्य एक पेड़ रास्ते में गिरा हुआ था तभी दोनों तरफ से बाहर आए दवा है कि स्कॉर्पियो
क्रमांक एमपी 17 सीए 3999 ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए जहां साला अरूण साहू और रामजस साहू मौत हो गई।