रीवा

REWA NEWS: रीवा में 45 लाख रुपए की लागत से बन रही कंक्रीट सड़क सहित फटाफट चेक करे कही आपका एरिया तो नहीं!

REWA NEWS: रीवा में 45 लाख रुपए की लागत से बन रही कंक्रीट सड़क सहित फटाफट चेक करे कही आपका एरिया तो नहीं!

रीवा (Rewa News): पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने 20 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. परिबान नगर रेलवे अंडरपास से टेकुआ बस्ती तक 450 मीटर कंक्रीट रोड सहित मुक्तिधाम का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूरा हो जायेगा.

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप विकास चरण में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। यदि यह सड़क बन जाती है तो टेकुआ बस्ती के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी तथा विंध्य विहार कॉलोनी एवं शिवकांत नगर के लोग भी सीधे मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे। उन्होंने निर्माण कंपनी को गुणवत्तापूर्ण सड़क और नालियां बनाने का निर्देश दिया ताकि अंडरपास में जमा पानी की निकासी आसानी से हो सके और यात्री इसका आनंद उठा सकें.

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रीवा वेंकटेश पांडे ने कहा कि कंक्रीट सड़क टेकुआवासियों के लिए एक उपहार है। सड़क के निर्माण से बस्ती के लोग सीधे मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे. राज्य सरकार अधोसंरचना विकास के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित कर पात्र लोगों को लाभान्वित कर रही है।

हर वर्ग और व्यवसाय के लोगों को प्राथमिकता देकर विकास कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एसके पयासी, लक्ष्मी प्रसाद नामदेव और वरिष्ठ पत्रकार संतोष नामदेव ने भी संबोधित किया। नगर निगम के पर्यवेक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 45 लाख की लागत से 450 मीटर सड़क एवं मुक्तिधाम का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पांडे, राजेश तिवारी, राजगोपाल मिश्रचारी, कार्यपालन यंत्री नगर निगम एस.के.चतुर्वेदी एवं बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित थे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button