RR से खेल रहे रीवा के कुलदीप सेन, RR को मिली शानदार जीत , जानिए कैसा रहा कुलदीप सेन का प्रदर्शन
IPL में राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान को चेन्नई से शानदार जीत मिली, हम बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर के मुकाबले में 175 रन आठ विकेट गवांकर बनाएं।
जिसमें जॉस बटलर, देवदत्त पादिक्कल और रविचंद्रन अश्विन की सराहनीय भूमिका रही वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो आर अश्विन को 2 विकेट चहल को 2 विकेट साथ ही एडम जपा और शर्मा एक-एक विकेट मिले, वही रीवा के कुलदीप सेन 2 ओवर ही कर सके उनको एक भी विकेट नहीं मिल सका , लेकिन कुलदीप सेन ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 2 ओवर किए जिसमें 4 की इकोनामी से 8 रन दिए।
राजस्थान रॉयल टीम से खेल रहे रीवा के कुलदीप सेन
कुछ महीनों पहले रीवा के कुलदीप सेन का इंडिया टीम में चयन भी हुआ था हालांकि राजस्थान रॉयल से पिछले सीजन भी खेल चुके हैं उनको इस सीजन में अभी तक बराबर मौके नहीं मिले
लेकिन अभी भी आईपीएल के कई मैच बाकी है जिसमें कुलदीप सेन को मौका मिल सकता है , कुलदीप सेन ने पिछले मैच में केवल 2 ओवर ही कर सके। कुलदीप सेन ने 2 ओवर में महज 8 रन ही दिए, अब देखना दिलचस्प होगा कि रीवा के कुलदीप सेन को अगले मैच में कितना मौका दिया जाता है