SBI Bank के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, 17 मार्च से बैंक करेगा ये बड़े बदलाव !

SBI Service Charges Increase : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो बैंक ने बड़ा धक्का दिया है। आज से आपको अधिक धन खर्च करना होगा। 17 मार्च 2023 से बैंक कुछ बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। हम आपको बताते हैं कि अगले महीने से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।
यह शुल्क बढ़ेगा
SBI Card And Payment Services ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि इसका असर SBI Credit Card इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। बैंक ने कार्ड शुल्क में वृद्धि की है। यह संशोधन 17 मार्च 2023 से लागू होगा।
ये भी पढे- LPG Cylinder Price Today : सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए आज के लेटेस्ट रेट!
मेल कर दी गयी जानकारी
SBI Card से मैसेज और मेल भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। SBI Cards ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने किराए का भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं से अब 199 रुपये और अन्य लागू कर लिए जाएंगे।
ये भी पढे- 8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, होली से पहले सैलरी मे होगी 44% की बढ़ोतरी
संशोधित दरें
आपको बता दें कि नवंबर 2022 में, SBI कार्ड ने क्रेडिट कार्ड के किराये पर भुगतान शुल्क को बढ़ाकर 99 रुपये प्लस 18% GST कर दिया था, लेकिन 99 रुपये प्लस लागू टैक्स के बजाय अब उनसे 199 रुपये प्लस टैक्स लिया जाएगा। ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी गई है। कंपनी ने ग्राहकों को सूचित किया कि नई दरें जल्द ही लागू की जाएंगी।
Office Desk