SDM Jyoti Maurya: लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में मनीष दुबे ने रचाई थी शादी!

SDM Jyoti Maurya: लखनऊ के आर्य समाज मंदिर में मनीष दुबे ने रचाई थी शादी!
SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवादों के बीच एक और नाम पर भी इन दिनों जम कर चर्चा में हो रही है वो है मनीष दुबे आपको बता दें कि मनीष दुबे पर आलोक मौर्य ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच मनीष दुबे की शादी से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
जिसके मुताबिक उन्होंने साल 2021 में लखनऊ के अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में तनु पराशर के साथ शादी रचाई थी तनु पराशर उनकी वर्तमान में पत्नी हैं. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में 5 अगस्त वर्ष 2021 को शादी की थी
आर्य समाज मंदिर की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक यहां पर शादी के वक्त मनीष दुबे ने अपनी सीबीएसई बोर्ड की साल 2003 की मार्कशीट की फोटो कॉपी लगाई थी।
इसके अलावा तनु पराशर जो उनकी पत्नी हैं, उन्होंने यहां के दस्तावेजों में अपनी जन्मतिथि दो तरह की लिखवाई है एक आधार कार्ड के मुताबिक और दूसरी उनकी असल जन्म तिथि है तनु पराशर ने अपनी
पहली जन्मतिथि जो लिखवाई है वो एक जनवरी 1990 है ये आधार कार्ड के अनुसार है जबकि उन्होंने अपनी दूसरी जन्मतिथि लिखवाई है वह है 2 अक्टूबर 1989
सामने आए कई दस्तावेज वहीं मनीष दुबे ने अपनी सिर्फ एक ही जन्मतिथि लिखवाई है जो कि आधार कार्ड के अनुसार है उसके मुताबिक मनीष दुबे का जन्म 23 सितंबर 1989 को हुआ था इसके अलावा मनीष दुबे की ओर से एक शपथ पत्र भी दिया गया था
यह शपथ पत्र 5 अगस्त वर्ष 2021 का ही है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वह लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले हैं उनके पिता का नाम मनोज कुमार दुबे है और यह शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हो रही है
एक गवाह को भी किया था प्रस्तुतआर्य समाज मंदिर में शादी रचाते वक्त मनीष दुबे की ओर से एक गवाह को भी प्रस्तुत किया गया था जिसने दोनों की शादी का गवाह बनते हुए अपना आधार कार्ड
भी वहां पर लगाया है यह आर्य समाज मंदिर लखनऊ के अलीगंज के पुरनिया चौराहे के पास स्थित है वकील संतोष मिश्रा ने बताया कि मनीष दुबे की शादी यहीं पर पूरे रीति-रिवाज के साथ तनु पराशर के साथ की गई थी
तस्वीरें भी मौजूद आर्य समाज मंदिर में मनीष दुबे की शादी से जुड़ी हुई फोटो भी लगी हुई है जिसमें वह तनु की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं इसके अलावा कुछ और फोटो और दस्तावेज भी यहां पर मनीष दुबे की शादी से जुड़े हुए मौजूद हैं
SDM ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का क्या है रिश्ता?बता दें कि पति आलोक कुमार मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से है
उनका आरोप है कि फरवरी महीने में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में दिखे थे जिसके बाद से ही उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं।