SDRF को चौथे दिन मिली सफलता कियोटी जलप्रपात में गिरे युवक का 68 घंटे बाद मिला शव पत्नी को मैसेज भेजकर की थी आत्महत्या

एसडीआरएफ को चौथे दिन मिली सफलता कियोटी जलप्रपात में गिरे युवक का 68 घंटे बाद मिला शव पत्नी को मैसेज भेजकर की थी आत्महत्या
रीवा जिले के लालगांव चौकी अंतर्गत क्योटी जलप्रपात में गिरे युवक का शव चौथे दिन बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते दंपति का आपस में विवाद हो गया था. तभी पति गुस्से में आकर बोलेरो लेकर घर से भाग गया। उन्होंने कार 20 किमी दूर क्योटी फॉल में पार्क की। फिर पत्नी को भेजा सुसाइड का मैसेज. संदेश मिलते ही उछल पड़ा.
कुछ मिनट बाद पत्नी का फोन आया. लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ. अप्रिय घटना की आशंका को लेकर घर और परिवार के साथ लालगांव चौकी और गढ़ पुलिस पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लगातार तीन दिनों तक तलाश की। लेकिन सफलता 68 घंटे बाद मिलती है. राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) रीवा की टीम ने बचाव अभियान पूरा किया।
22 जून को शाम 4 बजे की थी आत्महत्या
लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मनगवां क्षेत्र के कांटी निवासी चंद्रमौल पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल (32) 22 जून की शाम 4 बजे लापता हो गया। परिजनों ने कियोटी जलप्रपात में कूदने की शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि चंद्रमौल पटेल ने 700 फीट गहरे कुंड में छलांग लगा दी. जब बोलेरो को कुंड के बाहर से रोका गया तो हादसा सही लगा।
तालाब में हो रही थी तलाश, चट्टान पर फंसा था शव रेस्क्यू टीम ने बताया कि टैंक के अंदर चार दिनों से तलाश चल रही थी. सब पानी में फंसे होने की बदौलत जबलपुर से ड्राइव रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा फिर भी किसी तरह की सफलता हाथ न लगी
ऐसे में 25 जून को दोपहर 12 बजे एसडीईआरएफ के जवानों ने रस्सियों के सहारे आसपास की चट्टानों में खोजबीन शुरू की. तभी झाड़ियों में चट्टानों के बीच शव फंसा हुआ मिला। जिसे रेस्क्यू कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।