Shajapur News: मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में सरपंच के कुएं में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गला रेतकर हत्या
जानकारी के अनुसार रामकृष्ण नगर सरसी गांव निवासी मुकेश पुत्र प्रभुलाल मालवीय (40) ग्राम पंचायत सरपंच मोहन बड़ोदिया के कुएं पर काम करता था। इसके साथ ही वो परिवार सहित कुएं पर बने मकान में रहता था। अज्ञात हमलावरों ने रात 11 बजे से 1 बजे के बीच गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
घटनास्थल को सील करने के बाद पुलिस से सूचना मिलने पर उज्जैन से एफएसएल टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शाजापुर पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।