Seoni Road Accident: सिवनी में नेशनल हाईवे 44 पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार डंपर ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग महाकुंभ में स्नान करने के बाद तेलंगाना जा रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है।
तेज रफ्तार कार डंपर के पीछे जा घुसी, तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत