रीवा में डीईओ की कुर्सी पर चौंकाने वाली नियुक्ति, जूनियर अफसर को मिला प्रभार
रीवा में कलेक्टर ने सभी को चौंकाते हुए डीपीसी विनय मिश्रा को डीईओ का प्रभार सौंपा, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

रीवा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की खाली कुर्सी को लेकर दो दिन से चल रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। कलेक्टर ने सभी की उम्मीदों को दरकिनार करते हुए डीपीसी विनय कुमार मिश्रा को डीईओ का प्रभार सौंप दिया है। जैसे ही ये आदेश जारी हुआ, शिक्षा विभाग में हलचल मच गई और लोग हैरान रह गए।
कमिश्नर ने डीईओ की नियुक्ति के लिए कलेक्टर को जिम्मेदारी दी थी कि वे किसी योग्य अफसर को प्रभार सौंपें। उम्मीद की जा रही थी कि कोई सीनियर अधिकारी इस पद की जिम्मेदारी संभालेगा। लेकिन कलेक्टर ने नियम-कायदों को दरकिनार करते हुए अपेक्षाकृत जूनियर अफसर विनय मिश्रा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी।
मेरठ ड्रम कांड के बाद लुधियाना में नीला ड्रम में शव मिलने से फैली सनसनी
विनय मिश्रा पहले बीआरसीसी सीधी थे, फिर डीपीसी बने और अब डीईओ के प्रभार तक पहुंच गए हैं। इस फैसले से सीनियर अधिकारियों को उनके अधीन काम करना पड़ेगा, जिससे शिक्षा विभाग में असंतोष का माहौल बन गया है।
इधर प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला यहीं नहीं थमा। रीवा में एडीएम को जेडी का प्रभार भी सौंप दिया गया है। इससे साफ है कि शिक्षा विभाग की कमान अब प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में जा रही है।
वरिष्ठ प्राचार्य और उप संचालक जैसे अधिकारी होते हुए भी जूनियर अफसरों को अहम पदों पर बैठाना शिक्षा विभाग में सवाल खड़े कर रहा है।
फिलहाल सभी की निगाहें भोपाल से आने वाले रेग्युलर डीईओ की नियुक्ति के आदेश पर टिकी हुई हैं। तब तक डीपीसी विनय मिश्रा ही रीवा जिले में डीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।