
Sidhi accident news: सीधी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर
अमर द्विवेदी सीधी। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया कोदौरा के मध्य 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार की रात 9:30 से 10 बजे के आसपास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
अमिलिया से हनुमना की ओर जाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब बाइक क्रमांक MP17ZD2132 में सवार होकर 3 लोग अमिलिया से हनुमना की ओर जा रहे थे कि किसी अज्ञात (बोलेरो वाहन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार) वाहन ने बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी तथा वह फरार हो गया।

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जैसे ही इस घटना के संबंध में अमिलिया पुलिस को जानकारी मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया है।
एक व्यक्ति की हुई मौत एक घायल
वही इस पूरे घटनाक्रम में राकेश बढ़ई पिता रामदयाल बढ़ई उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा वीरेंद्र धर द्विवेदी पिता हरिप्रसन्न धर द्विवेदी उम्र 36 वर्ष, के सिर में गंभीर रूप से चोट आई है जिनको उपचार के लिए पुलिस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में ले जाया गया जहां पर उपस्थित डॉक्टर स्वतंत्र पटेल के द्वारा उपचार किया गया। वही इस घटना में पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा पिता नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष, सभी निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज के बताए गए हैं। वही पुष्पेंद्र इस घटना में बाल बाल बच गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वही इस पूरे मामले को लेकर के मृतक के शव का पंचनामा तैयार करते हुए तथा घायल को अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचने के उपरांत अब अमिलिया पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।