Sidhi accident news: कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर से भरा वाहन पलटा बड़ा हादसा टला
Sidhi accident news: कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर से भरा वाहन पलटा बड़ा हादसा टला दो की हालत गंभीर।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरा- अमिलिया मार्ग के मध्य हटवा में बड़ा हादसा टल गया जहां 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार समय लगभग दोपहर तीन से चार बजे के बीच में तेज गति से आ रहे कार को बचाने के चक्कर में गैस सिलेंडर से भरा 407 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया वही इस हादसे में वाहन में बैठे दो लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है।
अपना ढाबा के पास हुआ हादसा
सीधी की तरफ से अमिलिया की ओर 407 वाहन क्रमांक- MP17G1183 भरा हुआ गैस सिलेंडर लेकर आ रहा था कि जैसे ही हटवा बाजार एवं गहिरा नाला के मध्य अपना ढाबा के पास पहुंचा कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से 407 वाहन पलट गया एवं सड़क के दोनों तरफ गैस से भरे हुए सिलेंडर बिखर गए। तथा 407 वाहन भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें: सेरोनेसिस नामक बीमारी से जूझ रही युवती का सहारा बने मऊगंज कलेक्टर, पीजीआई अस्पताल लखनऊ में होगा अब इलाज
विदित हो कि 407 वाहन में गैस से भरे हुए सिलेंडर रखे हुए थे जो हादसा होते ही सड़क के दोनों तरफ बिखर गए गनीमत यह रही की सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। वही इस हादसे में 407 वाहन में बैठे दो लोगों को गंभीर चोट आई है।
जिला चिकित्सालय सीधी में कराया गया भर्ती
जैसे ही यह घटना हुई घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जहां जानकारी पाकर 108 एंबुलेंस अमिलिया में पदस्थ EMT शिव शंकर एवं पायलट राजा सिंह के द्वारा घायल सोनू रावत पिता विसेन रावत उम्र 19 वर्ष जिसे हांथ, सीने व पैर मे गंभीर चोट आई है वहीं अनिल रावत पिता छोटे लाल रावत उम्र 22 वर्ष को मुंह, सीने व कमर में चोट आई है दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है।