Sidhi accident news: हाईवा की चपेट में आया ऑटो, चार की हुई घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
Sidhi accident news: हाईवा की चपेट में आया ऑटो, चार की हुई घटनास्थल पर दर्दनाक मौत।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसा ही एक सड़क हादसा 30 दिसंबर 2023 की दोपहर हुआ जहां सीधी सिंगरौली मार्ग के मध्य सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में तेज रफ्तार हाईवा वहां की चपेट में आने से ऑटो में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई है वहीं एक मासूम बच्चे की हालत काफी गंभीर है जिसे उपचार के लिए रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
ऑटो में सवार होकर सभी जा रहे थे सीधी तभी हाईवा ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक बहरी की ओर से सीधी की तरफ ऑटो क्रमांक MP53R0461 में सवार होकर जा रहे थे कि जैसे ही ऑटो ग्राम शिवपुरवा के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा वाहन क्रमांक UP64AT4794 ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से उमा मिश्रा पति प्रमोद मिश्रा उम्र 31 वर्ष बेटी जीविका मिश्रा पिता प्रमोद मिश्रा उम्र 6 वर्ष, शकुंतला केवट पति बाबूलाल केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बारी थाना बहरी सीताराम कुशवाहा पिता बाबा दिन कुशवाहा उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुर थाना बहरी सभी निवासी जिला सीधी की मौत हो गई है वहीं घायल पीयूष मिश्रा उम्र 4 वर्ष की स्थिति काफी नाजुक है जिसे उपचार के लिए रीवा रेफर किया गया है।
परिजन-पुलिस के बीच में हुई नोक झोंक
जैसे ही यह घटना घटित हुई क्षेत्र में कोहराम मच गया जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, एवं कलेक्टर साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे इसी बीच पुलिस से परिजनों के द्वारा नोक झोंक भी की गई है।
हाईवा वाहन जप्त कर जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने वाले हाईवा वाहन को कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया है तथा मृतकों के शव को मर्चुरी हाउस सीधी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है।