Sidhi cattle smuggling: पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे 33 मवेशियों को भरे ट्रक से शिवसेना व पुलिस ने पकड़ा

Sidhi cattle smuggling: पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे 33 मवेशियों को भरे ट्रक से शिवसेना व पुलिस ने पकड़ा।
सीधी। जिले में पशु तस्करी के लिए ले जा रहे एक ट्रक में भूसे की तरह ठूस-ठूसकर भरे 33 मवेशियों को ले कोतवाली पुलिस सहित शिवसेना जिला इकाई ने मड़ारिया बाईपास मे ट्रक को पकड़ा है।
इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी क्रमंक 66 जी 1778 में पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त वाहन को शहर के मडारिया बाईपास में पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।
Also read: Sidhi crime news: जमीनी विवाद में युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला युवक हुआ घायल
शिवसेना जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवसैनिकों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि देवसर से डीसीएम वाहन में अवैध तरीके से पशुओं को भरकर कानपुर उन्नाव उत्तर प्रदेश के लिए ले जाया जा रहा। जहां एनएच 39 से मुख्य मार्ग रीवा की ओर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुजरने वाला हैं जिसके बाद शिवसैनिकों द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक को रात्रि करीब 9 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई कि आधे घंटे में पशुओं से भरा वाहन मड़रिया बाईपास मे पहुंचने वाला है। जिसके बाद मौके में शिवसैनिको द्वारा पहुंचकर कोतवाली पुलिस के साथ मड़रिया बाईपास में पशुओं से भरे ट्रक को पकड़ कर एसपी व टीआई को सूचित किया गया।जहां मौके पर कोतवाली पुलिस भी मौजूद थी। कोतवाली पुलिस ने पशुओं से भरे वाहन को जप्त कर 33 बेजुबान मवेशियों को गौशाला मे पहुंचाया गया है। इस दौरान शिवसैनिक प्रदीप विश्वकर्मा, टाइगर ग्रुप प्रभात जयसवाल,रोहित राठौर, राजन मिश्रा,मोनू मिश्रा,आकाश परांडे, राकेश गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, मोनू चौहान, बिज्जू मिश्रा सहित दो दर्जन शिवसैनिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस व शिवसेना को देख,ट्रक छोड़ भागा चालक
कोतवाली थाना प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि एसपी द्वारा अवैध गौवंश-परिवहन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत बुधवार की दरमियान रात्रि शिवसेना के जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय से सूचना मिली कि एक ट्रक बाइपास से होकर उत्तर प्रदेश उन्नाव कानपुर की ओर जा रहा है। उसमें बड़ी संख्या मे मवेशियो को क्रुरतापूर्वक भरे हुए हैं। इस पर पुलिस ने मड़ारिया बाईपास मे नाकाबंदी की।इस दौरान एक ट्रक आता दिखा,जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक पुलिस से कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
मवेशियों को रातो रात ट्रक से उतारकर पहुंचाया गया गोशाला
पुलिस व शिवसेना के कार्यकार्ताओं ने उक्त ट्रक से कुल 33 नग मवेशियों को जब्त किए हैं। बरामद मवेशी को पुलिस ने रात्रि मे ट्रक से उतारकर सुबह पड़खुरी स्थिति गोशाला मे भेजा गया।इस दौरान कोतवाली पुलिस सहित शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने घायल मवेशियों को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भी ले जाया गया।जिसमें दो मवेशियों की हालत गंभीर बताई जा रही थी वही एक की मौत भी हो गई है।शिवसेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मवेशियों को ट्रक से सुरक्षित उतारकर गोशाला मे छोड़ा गया।पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है। कार्यवाही में टीआई योगेश मिश्रा, एएसआई मनशुकलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, हाकिम सिंह, आरक्षक आजाद खान,बालेंद्र सिंह, विवेक द्विवेदी,धीरज द्विवेदी आदि मौजूद थे।