सिहावल

Sidhi crime news: अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 12 हजार रूपये कीमती 1.2 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Sidhi crime news: अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 12 हजार रूपये कीमती 1.2 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) नारायण सिंह कुमरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने जप्त किया 1.2 किलोग्राम गांजा।

मामले का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 26 मई 2023 को देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बिछरी में एक व्यक्ति अपने पास पोटली में काफी मात्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर विक्रय हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी बहरी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड़ कार्यवाही की गई जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ के सहयोग से पकड़ा जाकर उसके पास रखी पोटली को खोलकर देखने पर गांजा जैसा पदार्थ भरा था जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसको तौल करने पर 1.2 किलो ग्राम कीमती 12 हजार रुपये पाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरेपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी उप निरीक्षक पवन सिंह, सउनि रामसिया सोनवंशी, प्रआर. विजय सिंह, सुरेश रावत, राकेश बैस आरक्षक कमलेश प्रजापति, शांतनु मिश्रा, अवधेश कुशवाहा, मआर रंजना बहेलिया का अहम योगदान रहा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button