क्राइम ख़बरसीधी

Sidhi crime news: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस अधीक्षक सीधी ने किया पर्दाफाश 14 नग मोटरसाइकिल के साथ दो नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Sidhi crime news: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस अधीक्षक सीधी ने किया पर्दाफाश 14 नग मोटरसाइकिल के साथ दो नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार।

सीधी। सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार वर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है विदित हो कि कुछ समय से कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आ रही थी वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तीन अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी जा रही थी इसी बीच सूचना प्राप्त कमर्जी थाना क्षेत्र का एक आरोपी अपने घर में कुछ मोटरसाइकिल रखे हुए हैं और बेचने की फिराक में है तभी पुलिस के द्वारा दबिश देकर आकाश द्विवेदी उर्फ डिफॉल्टर पिता सुमंत द्विवेदी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती थाना कमर्जी को गिरफ्तार किया गया उसके साथ दो नाबालिग दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी गण नशा के आदी थे इसलिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे।

सात लाख रुपए कीमती है मोटरसाइकिल

उपरोक्त जो 14 नग मोटरसाइकिल आरोपियों के पास से पकड़ी गई है उनकी कीमत लगभग ₹700000 आंकी गई है। जिसमें से 7 मोटरसाइकिल कोतवाली थाना क्षेत्र की है तथा साथ रीवा जिले के विभिन्न जगहों से चोरी की गई हैं। वही उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 221, 319, 341, 375, 419, 420, 427, 23 धारा 379 457 380 के तहत कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना कोतवाली टीम में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, उप निरीक्षक राकेश सिंह, उपनिरीक्षक पूनम सिंह, आरक्षक आजाद खान, बालेंद्र सिंह, सुनील बागरी, चालक सुरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक भूपेश बैस थाना प्रभारी कमर्जी, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद तिवारी चौकी प्रभारी खड्डी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राजेंद्र सोनी की भूमिका सराहनीय रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button