Sidhi news: विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस मझौली प्रखण्ड मे संपन्न

0

Sidhi news: विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस मझौली प्रखण्ड मे संपन्न।
सीधी। विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। सरस्वती विद्यालय मे सर्व प्रथम भगवान राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता अंकित सोनी, मुख्या वक्ता गणेश सिंह जिला अध्यक्ष,, विशिष्ठ अतिथि रवि राय बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष , भास्कर सिंह, राम सिंह मंच संचालन जिला मंत्री अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह मंत्री लवकेश चतुर्वेदी ,प्रखण्ड अध्यक्ष अंकित सोनी ,प्रखण्ड मंत्री मनीष मिश्रा ,प्रखण्ड सह मंत्री रीतेश मिश्रा ,प्रखण्ड संयोजक कपिल केसरी,प्रखण्ड सह संयोजक पंकज तिवारी , प्रदीप भैया ,खण्ड अध्यक्ष चन्द्रेश नाथ तिवारी, अनुराज विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, शनि गुप्ता, भानु सुक्ला,संजय तिवारी , आदर्श दुबे,संदीप द्विवेदी ,मनीष शुक्ला, सचिन तिवारी,प्रिंस शुक्ला,आर्यन द्विवेदी,प्रदीप भईया रोहित तिवारी विकाश सिंह तथा सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


अंकित सोनी ने कहा विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 1964 में हुई। इसके संस्थापकों में स्वामी चिन्मयानंद, एसएस आपटे, मास्टर तारा सिंह थे। पहली बार 21 मई 1964 में मुंबई के संदीपनी साधना शाला में एक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन आरएसएस सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ने बुलाई थी। इस सम्मेलन में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध के कई प्रतिनिधि मौजूद थे। सम्मेलन में गोलवलकर ने कहा कि भारत के सभी मताबलंवियों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिंदू, हिन्दुस्तानियों के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है और यह धर्मों से ऊपर है। मुख्य वक्ता गणेश सिंह ने कहा सम्मेलन में तय हुआ कि प्रस्तावित संगठन का नाम “विश्व हिंदू परिषद्” होगा। 1966 के प्रयाग के कुंभ मेले में एक विश्व सम्मेलन के साथ ही इस संगठन का स्वरूप सामने आया। आगे यह फैसला किया गया कि यह गैर-राजनीतिक संगठन होगा और राजनीतिक पार्टी का अधिकारी विश्व हिंदू परिषद का अधिकारी नहीं होगा। संगठन के उद्देश्य और लक्ष्य कुछ इस तरह तय किए गए हिंदू समाज को मजबूत करना।

हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा, संवर्द्धन और प्रचार विदेशों में रहनेवाले हिंदुओं से तालमेल रखना, हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें संगठित करना और मदद करना है। पंकज तिवारी ने आभार प्रकट किया गया। मझौली प्रखण्ड पुरोहितों का अंग वस्त्र से सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ,जिला सह मंत्री लवकेश चतुर्वेदी  ,प्रखण्ड अध्यक्ष अंकित सोनी ,प्रखण्ड मंत्री मनीष मिश्रा ,प्रखण्ड सह मंत्री रीतेश मिश्रा , प्रखण्ड संयोजक कपिल केसरी,प्रखण्ड सह संयोजक पंकज तिवारी , प्रदीप भैया,खण्ड अध्यक्ष चन्द्रेश नाथ तिवारी, अनुराज विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, शनि गुप्ता, भानु सुक्ला,संजय तिवारी , आदर्श दुबे,संदीप द्विवेदी मनीष शुक्ला, सचिन तिवारी,प्रिंस शुक्ला,आर्यन द्विवेदी,प्रदीप भईया रोहित तिवारी विकाश सिंह उक्त जानकारी धीरेश मिश्रा प्रचार प्रसार प्रमुख द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.