Sidhi news: शिवसेना ने सोनवर्षा टोल प्लाजा की गुंडागर्दी को लेकर घेरा
Sidhi news: शिवसेना ने सोनवर्षा टोल प्लाजा की गुंडागर्दी को लेकर घेरा
टोल प्लाजा गुंडा वसूली के खिलाफ शिवसेना का उग्र प्रदर्शन
प्रशासन ने अगर ठोस कदम नहीं उठाया तो आगामी बहुत जल्द होगा तालाबंदी आंदोलन: विवेक पांडेय।
कानून का स्वयं पालन न करने वाले कानून ना पढ़ाए वरना पड़ेगा महगा:विवेक पांडेय।
सीधी। शिवसेना इकाई ने लगातार तीसरी बार सोनबरसा टोल प्लाजा की भ्रष्टाचार तानाशाही गुंडा वसूली के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर घेराव किया पूर्णत: किया कार्यवाही बाधित जिला कलेक्टर के नाम सौंपा पत्र मग पूर्ण नहीं हुई तो आगामी होगा टोल प्लाजा में तालाबंदी
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने पत्र सौंपते हुए बताया की एक बार पुनः तीसरी बार सोनबरसा टोल प्लाजा का घेराव किया गया हर वर्ष जैसे ही यह टोल प्लाजा के संचालक का ठेका खत्म होता है वैसे ही नया ठेकेदार आते ही अपनी गुंडागर्दी दिखने में आम जनता से कोई कसर नहीं छोड़ते वही खुद नियमों की धज्जियां उड़ाकर तानाशाही से आम जनमानस को परेशान करना अवैध वसूली, नियम विरुद्ध टोल का कार्य करना जरूर से ज्यादा अवैध गुंडा टैक्स आम जनता हुआ मोटर मालिकों से लेना, पत्रकारों वा लोकल स्थानीय जनता के साथ अभद्र व्यवहार, एनएच डैमेज रोड, बड़े वाहन छोटे वाहन से ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली करना, ना क्रेन की बेवस्था,ना डांपिंग की बेवस्था, हाईवे में एक्सीडेंट पलटू जानवरो को बेवस्थित ना करना वही आए दिन मारपीट जैसी घटना अक्सर आती रहती है टोल प्लाजा से अब ऐसी स्थिति में अगर प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अबकी बार शिवसेना सीधे सोनबरसा टोल प्लाजा पहुंचकर तालाबंदी के लिए बाध्य होगी जो संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की लेकिन जनता के साथ किसी भी प्रकार से गुंडागर्दी तानाशाही अवैध वसूली हम बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा संभाग संयोजक संत कुमार केवट जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले जिला संपर्क अध्यक्ष राम सजीवन जायसवाल ,उप संपर्क प्रमुख राजेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, युवा सेवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर, संजय चौहान रवि यादव शिवम सिंह बघेल बेटू चौहान सुजीत शर्मा, सहित सैकड़ों शिवसैनिक रहे मौजूद।