Sidhi news: सीधी जिले में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए दर्जन भर से अधिक लोग जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती, एक बच्चे की हुई मौत।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकड़ौर में आज दिनांक 29/07/2024 दिन सोमवार को दूषित खाना खाने की वजह से दर्जन भर से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं वहीं एक बच्चे की मौत हो गई है।
बासी खाना खाने से होने लगी उल्टी
मिली जानकारी के अनुसार सभी आदिवासी समाज से हैं एक प्रथा के अनुसार उनके यहां भात कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है बताया गया कि यह भोजन दूषित था जिसकी वजह से सभी को अचानक उल्टी एवं दस्त होने लगी गंभीर स्थिति होने की वजह से 12 से 15 की संख्या में लोग अपने निजी वाहन से अस्पताल गए तथा तीन अन्य मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है नहीं एक बच्चे की मौत हो गई है।
जैसे ही सभी को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया तथा आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई मामले की गंभीरता को समझते हुए 108 एम्बुलेंस सीधी के DM मनोज शुक्ला के द्वारा तुरंत ताला पॉइंट की गाड़ी में पदस्थ EMT मुकेश कुमार व पायलट सितेंद्र मिश्रा को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
जाने घायलों एवं मृतक का नाम
लालदेव सिंह पिता रामेश्वर सिंह, उम्र 45 वर्ष, गीता सिंह पिता सुग्रीव सिंह उम्र 26 वर्ष, प्रियंका सिंह पति प्रवेश सिंह उम्र 24 वर्ष हैं एवं मृतक राघवेंद्र पिता रामजियावन सिंह उम्र 8 वर्ष बताया गया है।