आजादी के 75 साल बाद भी यहां नही पहुंची सड़क चारपाई से मरीज को अस्पताल ले जाने पर मजबूर ग्रामवासी!
Singrouli News: आजादी के 75 साल बाद भी अमिलिया के लोगों को नहीं मिल पा रही सड़क, 25 वर्ष से में काम के नाम पर धोखा
मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिला पिछड़ा क्षेत्र में तो आता ही है लेकिन विधानसभा क्षेत्र 81 देवसर के अंतर्गत आने वाला गांव अमिलिया की विकाश दर में गिरावट देखी गई है। ग्राम पंचायत अमिलिया में आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
सड़क ना होने के वजह से आज भी मरीजों और प्रसव के लिए चारपाई ही सहारा
ग्राम पंचायत क्षेत्र के ढोलिया बूढ़ा (हरिजन बस्ती) मोहल्ला में बूढ़े, बच्चे सभी को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क ना होने की वजह से आपातकाल जैसी स्थिति मे भी एंबुलेंस सेवा नही मिल पाती. लोगों को चारपाई (खाट) का सहारा लेकर लगभग 2 किलोमीटर तक पहुंचाया जाता है। स्कूली बच्चों को भी खासकर बरसात के दिनों में कीचड़ और नाले की भारी दिक्कतों से लड़ना पड़ता है।
सड़क मांग की नहीं हो रही सुनवाई
दरअसल गांव वासियों ने पंचायत समेत विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन फिर भी सड़क के नाम पर धोखा ही मिल रहा है। आप संलग्न आवेदन का फोटो देख सकते हैं। ग्राम पंचायत अमिलिया और विधायक सुभाष वर्मा 81 देवसर को कई बार गुहार लगाने के बाद भी गांव की समस्या का निदान नही किया जा रहा है।