सीधी

Sidhi news: नए साल की सिर्फ पवनधर ने दी बधाई, बाकियों का नहीं है कोई रता पता, पिछले वर्ष डेढ़ दर्जन लटक रहे थे खंभे पर

Sidhi news: नए साल की सिर्फ पवनधर ने दी बधाई, बाकियों का नहीं है कोई रता पता, पिछले वर्ष डेढ़ दर्जन लटक रहे थे खंभे पर। 

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ बिजली के खंभों और दीवारों पर डेढ़ दर्जन से अधिक की तादात में नए साल में विधानसभा वासियों को बधाई देने के लिए नेताओं का बैनर पोस्टर लटकता हुआ दिखाई दे रहा था क्योंकि उसे समय पर विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज हो चुका था इसलिए जनता को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित नेता लटकते हुए नजर आ रहे थे यह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि हम सिहावल विधानसभा के सेवा करने वाले लाडले हैं परंतु 2024 में सभी गायब हो गए हैं। कोई चुनाव जीत गया है तो कोई चुनाव हार गया है। यह एक लोकतंत्र का क्रम है। परंतु जिस तरह से जनता को रिझाने के लिए सिहावल विधानसभा के नेता बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से लहालोट हो रहे थे वह सब बरसाती मेंढक की तरह गायब हो गए हैं। वहीं वर्ष 2024 में बधाई देने वालों में से सिहावल विधानसभा के सिर्फ और सिर्फ पवन धर द्विवेदी ही एक ऐसे भाजपा के नेता हैं जिनका बैनर व पोस्टर दिखाई दे रहा है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या भाजपा के सभी नेता आम जनमानस को मूर्ख समझते हैं या फिर चुनावी सीजन में अपना उल्लू सीधा करने के लिए खंभों पर लटक रहे थे। कुल मिलाकर सभी नेता विधानसभा चुनाव 2023 में सिहावल से टिकट की दौड़ में थे परंतु टिकट तो केवल किसी एक को ही मिलना था ऐसी स्थिति में यह अब स्पष्ट हो गया है कि जितने भी लोग लटक रहे थे उनका लटकाना सिर्फ चुनावी स्टंट था। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button