सीधी

Sidhi news: तीन बैट्री चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sidhi news: तीन बैट्री चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। फरियादी बद्री शंकर जायसवाल पिता लेखराज जायसवाल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिया ने दिनांक 17/2/2024 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 16/2/2024 के दरम्यानि रात अज्ञात व्यक्ति व्दारा उसके हाईवा में लगे दो नग EXIDE कम्पनी के बैटरी कीमती करीबन 25000 रुपये चुरा कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर याना अमिलिया में अपराध क्रमांक 89/2024 धारा 379 माद‌वि करयम कर विवेचना में लिया गया।

 यह भी पढ़ें: फ्री-फायर गेम में हुआ प्यार और उत्तराखंड से सीधी आशिक के पास चली आई महिला

विवेचना के दौरान पुलिस व्दारा तत्परता व त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 19/2/2024 आरोपी (1) सतीश पटेल पिता रामकरण पटेल निवासी ग्राम अमरा, (2) कमलेश पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम जमरा, (3) सुधाकर पटेल पिता जगतबहादुर पटेल निवासी ग्राम अमरा व एक अन्य नाबालिक को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जिन्होने चोरी की घटना करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से दो नग EXIDE कम्पनी के बैटरी कीमती करीबन 25000 रुपये जप्त किया गया।

थाना प्रभारी अमिलिया निरी. आर. के. बैस के नेतृत्व में सहायक उपनिरी. सुनील पाठक, सउनि उद्यभान मिश्रा, प्र.आर. 266 रावेन्द्र परस्ते जार. 557 आलोक त्रिपाठी के द्वारा कार्यवाही की गई।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button