अमिलिया

Sidhi news: महिलाओं पर लैंगिग हमला समाज के लिए कलंक है प्रकरण के रिश्तेदार के द्वारा पीड़िता के साथ प्रवेंशन लैंगिग हमला क़े 5000 इनाम घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

 

Sidhi news: महिलाओं पर लैंगिग हमला समाज के लिए कलंक है प्रकरण के रिश्तेदार के द्वारा पीड़िता के साथ प्रवेंशन लैंगिग हमला क़े 5000 इनाम घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

प्रथम न्याय न्यूज़। रवीन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे आशुतोष कुमार द्विवेदी एसडीओपी चुरहट के दिशा निर्देश पर की गई कार्यवाही।

मामले का सारांश

थाना अमिलिया के अपराध क्रमांक 666/2023 धारा 386, 376(2)( F), IPC पीड़िता के द्वारा दिनांक 26/09/23 क़ो थाना अमिलिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 23.9.2023 को अपनी बहन के यहां बघोर जा रही थी तो आरोपी बोला कि मैं पहुंचा दूंगा अभी पानी बरस रहा है कुछ देर के बाद चलते हैं फिर रिश्तेदार आरोपी के द्वारा अपने घर में जबरदस्ती गलत काम किया प्रकरण मे महिला उप निरीक्षक बंदना द्विवेदी थाना कमरजी के द्वारा उक्त अपराध सदर कायम किया‌ गया तथा आरोपी के द्वारा घटना घटित के बाद आरोपी गिरफ्तार से बचने हेतु फरार हो गया था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध 5000 इनाम उद्घोषित किया गया था

प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा प्रकरण के गंभीरता संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तथा त्वरित प्रभावी कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अनुपालन पर थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक श्री आर क़े बैस के नेतृत्व के टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह प्रधान आरक्षक 46 राजेंद्र सिंह आरक्षक 140 दिनेश रावत चौकी सिहावल के आरक्षक 411 दिवाकर सिंह बघेल आरक्षक 460 शिवम पांडे आरक्षक 386 चेतन मिश्रा की टीम द्वारा उक्त निर्देश के परिपालन पर दिनांक 20/01/2024 को आरोपी‌ दादू लाल उर्फ दादू साकेत के पिता वंशपति साकेत. उम्र 35 वर्ष निवासी बघोर चौकी सिहावल थाना अमिलिया जिला सीधी को 19-15 बजे गिरफ्तार कर एवं बैधानिक कार्यवाही उपरांत उक्त आरोेपी को माननीय न्यायालय सीधी पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर पडरा जिला जेल सीधी दाखिल किया गया

अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही

थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आर क़े बैस उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह अन्वेषक सहयोगी प्रधान आरक्षक‌ 46 राजेंद्र सिंह चौहान आरक्षक 140 दिनेश रावत चौकी सिहावल के आरक्षक 411 दिवाकर सिंह बघेल आरक्षक 460 शिवम पांडे आरक्षक 386 चेतन मिश्रा क़े द्वारा सम्पादित किया गया भागीदारी‌ सकारात्मक‌ रूप से सराहनीय रही‌

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button