Sidhi news: सोन नदी में नहाने आए युवक की जल समाधि, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

Sidhi news: सोन नदी में नहाने आए युवक की जल समाधि, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जहां पूरे देश भर में आज 14 जनवरी 2024 को हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया जा रहा है। तथा श्रद्धालु अपने-अपने क्षेत्र के नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सीधी जिले के सोन नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
बहरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के मरसरहा घाट से लगभग 2 किलोमीटर पूरब दिशा में बलियार गांव के समीप सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोहा निवासी 18 वर्षीय युवक मुनेश सिंह चौहान पिता सवाई लाल सिंह चौहान अपने दोस्तों के साथ सोन नदी के मरसरहा घाट में नहाने के लिए आया हुआ था परंतु वह अपने साथियों के साथ घाट से लगभग 2 किलोमीटर पूरब दिशा में बलियार गांव के समीप नहाने के लिए चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
मना करते रहे दोस्त परंतु फिर भी नहीं माना युवक
मिली जानकारी के अनुसार गहरे पानी में जानें से मृतक युवक को उसके साथी जाने से रोकते रहे परंतु वह नहीं माना और वहां पर नहाने के लिए कूद गया जहां वह अपने आप को संभाल नहीं पाया उसके साथ ही उसे डूबता हुआ देख रहे थे परंतु उसे बचा नहीं पाए।
पुलिस ने शव को निकाला बाहर
जैसे ही युवक पानी में डूबा उसके साथियों ने दौड़कर पुलिस को सूचना दी जहां जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व गोताखोर दल को घटनास्थल पर बुलाया तथा नाव की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया वहीं घटनास्थल पर पुलिस पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही में बहरी पुलिस जुट गई है।