Sidhi news: स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर पटवारी और सचिव को कलेक्टर ने तुरंत निपटाया

Sidhi news: स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर पटवारी और सचिव को कलेक्टर ने तुरंत निपटाया।
सहायक यंत्री और पंचायत समन्वयक अधिकारी को जारी किया गया कारण बताओ सूचना पत्र।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। पूरे मध्य प्रदेश में इस समय पर हर ग्राम पंचायत में स्वामित्व योजना कार्यक्रम किया जा रहा है जहां आज सीधी जिले के ग्राम पंचायत लकोड़ा में स्वामित्व योजना अंतर्गत संबंधित पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामित्व अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री के झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को वेब लिंक के माध्यम से दिखाए जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने तथा कार्यक्रम के आयोजन में लापरवाही बरतने के कारण रमेश नापित पटवारी हल्का लकोड़ा तथा भगवान दास पटेल सचिव ग्राम पंचायत लकोड़ा जनपद पंचायत सीधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही विनायक द्विवेदी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
लापरवाही देखकर भड़क उठे कलेक्टर और कर दिया तुरंत निलंबित
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय की उपस्थिति में ग्राम लकोड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहाँ पात्र हितग्राहियों को स्वामित्व योजना अंतर्गत संबंधित पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामित्व अधिकार अभिलेख वितरण किया जाना था। किंतु पूर्व से जारी निर्देशों के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा समुचित प्रबंध नहीं किए गए थे। उक्त लापरवाही के कारण उपखण्ड अधिकारी चुरहट रामपुरनैकिन द्वारा आदेश जारी कर रमेश नापित पटवारी हल्का लकोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय चुरहट नियत किया गया है।
इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आदेश जारी कर भगवान दास पटेल सचिव ग्राम पंचायत लकोड़ा जनपद पंचायत सीधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सीधी नियत किया गया है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा विनायक द्विवेदी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस में समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
अब इसमें गौर करने वाली बात यह है कि यहां पर आज कलेक्टर थे तो उन्हें लापरवाही दिख गई परंतु जहां पर कलेक्टर या उन जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचते और इसी तरह से शासन के आदेशों की अहेलना होती है वहां पर किसी भी प्रकार की कमियां किसी को दिखाई नहीं देती हैं वही गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर कलेक्टर के उपस्थिति में इस तरह की लापरवाही सामने आई है तो बिना उपस्थिति में कितनी बड़ी लापरवाही पंचायत कर्मियों एवं हल्का पटवारी के द्वारा की जाती है इसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला है।