Sihawal news: बहरी मे महिला सम्मेलन, निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमि पूजन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित
Sihawal news: बहरी मे महिला सम्मेलन, निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमि पूजन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित
सिहावल क्षेत्र का होगा चहुमुखी एवं सर्वांगीण विकाश- विश्वामित्र पाठक
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के द्वारा बहरी मे रोड, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अधोसंरचना विकाश के कार्यो के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे आवश्यक सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जायेगे बहरी अंचल किसी भी क्षेत्र मे विकाश मे पीछे नहीं रहेगा इस अंचल का हर क्षेत्र मे चहुमुखी एवं सर्वांगीण विकाश होगा। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने निर्माण कार्यो के लोकार्पण, भूमि पूजन एवं महिला सम्मेलन के सिलसिले मे आयोजित कार्य क्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किये। बहरी में संबल हितग्राहियों को अनुग्रह वितरण कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण दिखाया गया।बहरी में महाशक्ति संकुल स्तरीय संगठन कार्यालय भवन बहरी के लोकार्पण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जनपद पंचायत सिहावल में स्वीकृत कार्यों के भूमि पूजन एवं मध्य प्रदेश डे आजीविका मिशन अंतर्गत सीएलएफ बहरी द्वारा महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सी एल एफ कार्यालय भवन का लोकार्पण एवं जनपद पंचायत सिहावल के विविध कार्यों का भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद करमा नित्य मंडली समरदह द्वारा मनमोहन करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समूह की महिलाओं द्वारा नशा से होने वाले आर्थिक, सामाजिक एवं नैतिक क्षति से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति का संदेश दिया। ददरी कला समूह की महिलाओं द्वारा जैविक एवं परंपरागत खेती की जानकारी देते हुए इसे अपनाने की सलाह दी। महाशक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष श्रीमती रामकली सिंह द्वारा सीएल एफ के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी मंच के माध्यम से दी। महाशक्ति सीएलएफ की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विजय गोस्वामी जिला प्रबंधक एन आर एल एम द्वारा समूह की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने समूह द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो जैसे खोरबा में कालीन बुनाई एवं अन्य कार्यों से अवगत कराते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की साथ ही विकासखंड अंतर्गत 5 सी एल एफ भवन की बाउंड्री वॉल एवं अन्य सुविधाओं के लिए 5 -5 लाख रुपए दिलाए जाने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में प्रदेश एवं भारत सरकार की विकास से जुड़ी योजनाओं विशेष कर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए आगे आकर लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जी ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सहित निर्धन वर्ग की महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि आप लोग बढ़-चढ़कर योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं के विकास के साथ-साथ माननीय मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प में सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह की महिलाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए। संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का चेक वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री शैलेश पांडे सीईओ, श्री अखिलेश त्रिपाठी एनआरएलएम, श्रीमती सरिता सिंह एसडी ओ RES, अर्जुन उपाध्याय, अरुण द्विवेदी, राजबहादुर द्विवेदी, वंश गोपाल सिंह, पुनीत सिंह, सज्जन सिंह दिलीप सोनी, रितेश गुप्ता, जनपद सदस्य गण, सरपंच गण, सचिवगण, रोजगार सहायक, समूह की महिलाएं, गणमान्यजन उपस्थित रहे।