बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश
Singrauli Breaking News: बंद कमरे में तीन दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
![Singrauli Breaking News: बंद कमरे में तीन दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस Singrauli Breaking News](https://prathamnyaynews.com/wp-content/uploads/2025/02/Singrauli-News-1-780x470.jpg)
Singrauli Breaking News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बड़ी खबर आई है। बंद कमरे में तीन दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत बलियारी गांव में घटी। जहां बंद कमरे में 3 दिन पुरानी लाश मिली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राकेश पनिका के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक यहां मैकेनिक का काम करता था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने खाना खाया और बंद कमरे में कोयला जलाकर सो गया था। इस दौरान दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।