मध्यप्रदेश
Singrauli News: वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट में सिंगरौली रेलवे स्टेशन भी योजना में सम्मिलित

Singrouli News: स्थानीय उत्पादों में वृद्धि देने के लिए एक स्टेशन-एक उत्पाद स्कीम के तहत सिंगरौली के दो स्टेशनों पर स्टाल लगाए जा सकते है। इन स्टालों पर यात्री जिले में बनने वाले उत्पादों की क्रय कर सकेंगे। वही धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक ने जानकारी दी कि मंडल के ग्यारह स्टेशनों को चुना है. तथा योजना के तहत हुआ है। जिसमे सिंगरौली स्टेशन भी सम्मिलित हैं।
इनके अलावा मंडल के धनबाद, पारसनाथ, गोमा कोडरमा, बरकाकाना, टोरी, डालटगंज,लातेहार और सिंगरौली रेलवे स्टेशन योजना में सम्मिलित हैं। स्टेशनों पर हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट व कपड़े के उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद और उससे बने मटेरियल, मोटा अनाज और उससे बने चीजों की बेचा जाएगा। सभी स्टेशन पर यह 15 दिनों के लिए 1000 रुपये में दिया जा रहा है।