Singrauli News: सिंगरौली में ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों का अब कैमरा कटेगा चालान जानिए पूरी अपडेट!
Singrauli News: सिंगरौली में ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों का अब कैमरा कटेगा चालान जानिए पूरी अपडेट!
सिंगरौली जिले के शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों काना पालन करने वाले और बिना हेलमेट बाइक ड्राइव करने वाले सावधान हो जाए क्योंकि अब इसके लिए यातायात पुलिस के जवान आपको रोकेंगे नहीं इसके बावजूद सीधे चालान आपके घर पहुंच जाएगा।
अब पुलिस की तीसरी आंख आप पर नजर रखेगी और आपके द्वारा सड़क नियमों के उल्लंघन करने पर अपने आप ही चालान कट जाएगा जिले के शहरी क्षेत्रों में कैमरे के जरिए चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो गई है फिलहाल बिना हेलमेट पहने ड्राइव करने वालों कहीं चालान काटा जा रहा है।
जून के पहले सप्ताह में शुरू हुई कायवत के बाद अब तक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 120 वाहनों के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है। नया नियम लागू होने के बाद अब चालान सीधे उनके घर पहुँच रहा है।
लगाए गए बेहतरीन कैमरे
सिंगरौली जिला मुख्यालय में अब किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है, रेड लाइट जंप के बाद अब बिना हेलमेट पहने लोगों के चालान भी कैमरे से कटने लगे हैं. इसके लिए जिला मुख्यालय के 6 चौक-चौराहों पर लगे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा का प्रयोग किया जा रहा है. नियम का उल्लंघन करने वालों के वाहन के नंबर के जरिए ट्रैफिक पुलिस उनका डिटेल निकालेगी. इसके बाद चालक को चालान भेजा जाएगा
माजन मोड़ पुराना यातायात तिराहा, मस्जिद तिराहा, इंदिरा चौक, अम्बेडकर चौक और जयंत बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। अब तक 70 दो पहिया वाहन और 40 चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई है। वहीं 20 मालवाहकों के चालान काटे गए है और 25 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया है।
सिंगरौली पुलीस अधीक्षक मो. युसूफ कुरेशी ने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। नियम तोड़ने वालों के घर चालान भेजकर कार्रवाई की जा रही है। इस व्यवस्था से धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।