बिजनेस

SIP : 1000 रुपए की एसआईपी से बना सकते हैं 11 से 19 लाख तक का फंड, जानिए अंतर कहां है

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को निवेश का सबसे अच्छा तरीका माना गया है. एसआईपी की हेल्प से आपको  लिए मौका तो इंतजार नहीं करना .  हर महीने की एक निश्चित तारीख के आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. लंबी अवधि में निवेश बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. एसआईपी करने से

 रिटर्न multibegger होता है, क्योंकि यह कम्पाउंडिंग का बेनिफिट देता है. SIP करना कितना लाभकारी है और कम्पाउंडिंग का फायदा किस तरह मिलता है इसे उदाहरण से समझते लीजिए

इसे भी पढ़े,,,10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक जानिए क्यों

सोपोसे आपकी उम्र 20 साल है. हर महीने 1000 रुपए बचाना बहुत आसान है. अगर आप एसआईपी की आदत डाल लेंगे तो जेब खर्च से ही हर महीने 1000 रुपए कटते जाएंगे और आपको पता भी नहीं होगा. आपने जिस फंड में निवेश किया है उसका औसत रिटर्न महज 9 फीसदी। एसआईपी Calculator के मुताबिक, 25 साल के बाद जब आप 50 साल के होंगे तो कम्पाउंडिंग की मदद से आपका फंड 11.29 लाख रुपए का बना होगा. इन्वेस्ट की कुल राशि महज 3 लाख रुपए होगी, जिसपर नेट रिटर्न 8.29 लाख रुपए का हुआ होगा।

 आपके निवेश वाले म्यूचुअल फंड ने औसतन 10 फीसदी का रिटर्न दिया तो 20 साल बाद आपका फंड 13.37 लाख रुपए का होगा. निवेश की राशि 3 लाख ही होगी, लेकिन नेट रिटर्न बढ़कर 10.37 लाख रुपए का होगा. इसी तरह अगर औसत रिटर्न 11 फीसदी होता है तो उतने ही निवेश पर आपका टोटल रिटर्न करीब 16 लाख रुपए का होगा. नेट  13 लाख रुपए का होगा.

बड़ा टर्म में 12 फीसदी का रिटर्न मिलना बहुत सामान्य बात होती है. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, हर महीने 1000 रुपए की SIP 12 फीसदी रिटर्न की मदद से 20 साल में करीब 19 लाख रुपए का फंड तैयार करेगा. निवेश की राशि 3 लाख रुपए निश्चित रहेगी, जबकि नेटरिटर्न 16 लाख रुपए के करीब होगा.

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button