TATA IPL पंजाब किंग्स का सबसे बड़ा दांव हो रहा है लगातार फ्लॉप जानिए क्या है वजह!

TATA IPL के 16 सीजन में नीलामी के दौरान पंजाब की सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था क्योंकि इस नीलामी में पंजाब की टीम ने इतिहास का सबसे महगे खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदा था।

इसे भी पढ़ें Click Hear: सीएम शिवराज ने लाडले बेटों के लिए जारी कर दी नई योजना हर महिने मिलेंगे ₹8000!

खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पंजाब की टीम ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था जो को आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा मंहगे खिलाड़ी बन गए थे।

वही Tata IPL 2023 में सैम करन काफी फ्लॉप साबित हो रहे हैं पंजाब किंग्स ने अभी तक खेले गए 6 मैचों में पंजाब किंग्स इस दांव को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाई है।

ऑक्शन के दौरान सैम को हासिल करने के लिए पंजाब किंग्स हर दांव लगाने को तैयार थी यह पहला मौका नहीं था जब सैम कर्रन पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले थे

2019 में भी सैम करन पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं उस वक्त पंजाब किंग्स ने कर्रन को पंजाब किंग्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा था संकरण लगातार

आईपीएल के मुकाबले में फ्लॉप साबित हो रहे हैं जिस कीमत पर उन्हें खरीदा था उसकी मौत का एक ही % सैम करन फील्ड पर नहीं दिखा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें Click Hear: पिता के 6 हत्यारों को मौत के घाट उतारा ; फिर बाहुबली मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमला किया और बन गया सबसे बड़ा माफिया,अतीक अहमद भी दहशत में रहता था

हालांकि इससे पहले सैम ने कमाल की गेंदबाजी की थी सैम ने अपने चार ओवर में महज 27 रन ही खर्च किए लेकिन सैम यहां भी थोड़ा चूक गए थे

क्योंकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था अभी तक खेले गए 6 मैचों में सैम पांच विकेट ही हासिल कर पाए हैं इनमें

से तीन विकेट तो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ ही लिए थे बाकी बचे पांच मैचों में उन्हें दो विकेट ही मिले हैं बल्ले से भी सैम सिर्फ 87 रन ही बना पाए हैं।

Exit mobile version