Train Cancelled : रेल यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर खंड में तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा यार्ड पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी परेशानी की स्थिति में यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
Train Cancelled List : यह ट्रेन रद्द रहेगी
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस-2 से 12 अक्टूबर।
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक।
- जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर तक।
- अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 12 अक्टूबर तक।
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 1 से 9 अक्टूबर तक।
- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक।
- रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 4, 7, 9 एवं 11 अक्टूबर को।
- चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 5, 8, 10 एवं 12 अक्टूबर को।
- कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर तक।
- चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस – 3 से 12 अक्टूबर तक रद्द
- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 12 अक्टूबर तक।
- बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक।
- लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 3, 7 और 10 अक्टूबर को।
- रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 4, 8 और 11 अक्टूबर को।
- दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4, 8 और 11 अक्टूबर को, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को।
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
Train Diverted List : इन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया
- 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगी।
- 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक निर्धारित मार्ग के स्थान पर नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर अपने गंतव्य तक जायेगी।