Train Cancelled : बुधवार रात मथुरा के पास वृन्दावन रोड-अझई स्टेशन के बीच कोयले से भरी मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद गुरुवार को दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गया। इस हादसे के कारण अप और डाउन लाइन के साथ-साथ तीसरी लाइन पर भी ट्रेनें नहीं चल सकीं। इस हादसे के कारण गुरुवार को ग्वालियर से गुजरने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, भोपाल वंदे भारत, खजुराहो वंदे भारत, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
इसके अलावा जबलपुर व छत्तीसगढ़ के शहरों को जाने वाली ट्रेनों को आगरा, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज होते हुए मानिकपुर-कटनी के रास्ते चलाया गया। इनमें उत्कल एक्सप्रेस, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कई ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मितावली, एत्मादपुर, आगरा कैंट होते हुए संचालित किया गया। महाकौशल एक्सप्रेस का संचालन दिल्ली की बजाय आगरा से किया गया है।
Attention passengers!
The following trains has been diverted to run via alternate route due to derailment of goods train between Vrindaban – Ajhai of Mathura – Palwal section of Agra division on 18.09.2024.#southernrailway pic.twitter.com/O5OW4OJOrJ
— Southern Railway (@GMSRailway) September 19, 2024
मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली कोयला लेकर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन वृन्दावन रोड रेलवे स्टेशन से 800 मीटर आगे बढ़ी, कपलिंग टूट गई और हादसा हो गया। ट्रेन में इंजन सहित 59 डिब्बे थे। मालगाड़ी पर लदा कोयला पटरी पर फैल गया, जिससे कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) पोल टूटे हुए हैं। डिब्बे हटाने के लिए आगरा, झांसी और दिल्ली से क्रेन मंगाई गई है। अधिकारियों का दावा है कि रात तक ट्रैक क्लीयर कर दिया जाएगा।