मऊगंज

हनुमना में सट्टा पर्ची कांड का खुलासा: दो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हनुमना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टा पर्ची काटते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की, लगातार कार्रवाई जारी

मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना थाना क्षेत्र में सट्टा कारोबार को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए दो लोगों को सट्टा पर्ची काटते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से छिपकर सट्टा गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है।

🔹 संदीप गुप्ता, पिता हीरालाल गुप्ता, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, हनुमना।

इस आरोपी के पास से पुलिस ने एक सट्टा पर्ची (जिसमें नंबर दर्ज थे), एक पेन (कीमत ₹10) और ₹370 नगद बरामद किए।

🔹 मुनव्वर बक्स, पिता तसव्वर बक्स, उम्र 53 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 1, हनुमना।

इसके पास से भी एक सट्टा पर्ची, पेन समेत अन्य सामग्री बरामद की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर मुचलका पर छोड़ा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से मुखबिर की सटीक सूचना और सतर्कता के चलते की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में सट्टा जैसे अवैध धंधों पर सख्ती जारी रहेगी और लगातार कार्रवाई की जाएगी।

इस सफल अभियान में निरीक्षक अनिल काकडे के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक तीरथ साकेत, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, आरक्षक शोभित सिंह, महिला आरक्षक प्रीति यादव सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button