Umaria News: उमरिया जिले के चंदिया नगर से एक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस रातभर दबिश देती रही, लेकिन मासूम बच्ची का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रात भर आस-पास के जंगलों और सड़कों पर खोजबीन की, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला जिससे वे लड़की तक पहुंच सकें।
लगभग 150 पुलिस बल पूरी रात लड़की की तलाश में लगे रहे। मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना शुक्रवार रात चंदिया प्राथमिक विद्यालय के सामने हुई।
दादाजी के सामने अपहरण
मासूम बच्ची के अपहरण की यह घटना उसके दादा के सामने हुई। उमरिया एसडीओपी डॉ. नागेंद्र सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक 9 वर्षीय बालिका को स्कूल से निकलते ही अज्ञात बाइक सवार ने अगवा कर लिया है।
वहीं उन्होंने बताया कि लड़की के दादा ने बताया कि जैसे ही लड़की करीब साढ़े चार बजे प्राथमिक विद्यालय से निकली, बाइक सवार एक व्यक्ति ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और उसे ले जाने लगा। इस पर लड़की चिल्लाने लगी। उसके दादा ने भी यह घटना देखी और चिल्लाने लगे। तभी अज्ञात बाइक सवार मासूम बच्ची को लेकर भाग गया। जिसके बाद कुछ लोग दौड़े लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
शहडोल, डिंडोरी, कटनी और सतना में पुलिस अलर्ट
SDOP ने बताया कि जैसे ही चंदिया पुलिस को सूचना मिली और सूचना हम तक पहुंची, सभी जगह अलग-अलग टीमें रवाना कर सभी संभावित स्थानों और मार्गों पर तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों की पुलिस भी लड़की की तलाश कर रही है और इस मामले में जैसे ही कोई सूचना मिलेगी, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उमरिया पुलिस ने इस मामले को लेकर शहडोल, डिंडोरी, कटनी और सतना पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।