Umesh pal murder case: अतीक अहमद के रिश्तेदारों के खिलाफ एक्शन, 300 करोड़ की अहमद सिटी में चला बुलडोजर
बसपाविधायक Rajupal हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो सरकारी गनर्स का शूटआउट में कनेक्शन के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर का कहर तेज हो गया है. उमेशपाल शूटआउट केश में नामजद माफिया अतीक ahmad के गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है.
प्राधिकरण के संख्या दो में अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर दो दिनों की विशेष अभियान कि शुरुआत कि गई जिसमे प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम की आधा दर्जन JCB मशीनों से करेली और धूमनगंज थाना क्षेत्रों के बक्शी मोढ़ा व दामूपुर में बसाई गई अहमद सिटी पर बुलडोजर चला.
अतीक अहमद के साढ़ू इमरान JE व अन्य गुर्गों द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया . इस कार्रवाई में JCB मशीनों ने अवैध प्लाटिंग कर की गई बाउंड्री वाल को बुलडोजर से गिराया गया.
इसके साथ ही अहमद CITY में बनाई गई सड़क को भी JCB से उखाड़ कर खत्म कर दिया. जिस अवैध कॉलोनी अहमद सिटी पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई है वह कॉलोनी 300 बीघे में बसाई गई थी. इसकी कीमत 300 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही। इसके प्लाटों की बिक्री ONLINE की गई . जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों में नौकरी वाले लोगों ने ONLINE यहां पर प्लाट खरीदे थे और रजिस्ट्री कराई थी.
प्रयागराज में लगातार दो दिनों तक अतीक अहमद के दबदबे वाले इलाके बक्शी मोढ़ा, दामूपुर, सैदपुर, बीरमपुर, लखनपुर और रावतपुर इलाकों में पीडीए की ओर से कार्रवाई की जाएगी.