वायरल

Viral Video: छत्ते से चुराकर शहद खा रही थी महिला फिर मधुमक्खियों ने बिगाड़ डाला चेहरे का हुलिया!

Viral Video: छत्ते से चुराकर शहद खा रही थी महिला फिर मधुमक्खियों ने बिगाड़ डाला चेहरे का हुलिया!

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो को देखने के बाद मन चीखकर यह कह उठता है कि “भई! ये सब हो क्या रहा है” आपने भी कुछ वीडियो को देखने के बाद अपना माथा पकड़ लिया होगा और सोचा होगा कि आखिर ऐसी हरकतें करने की क्या जरूरत आन पड़ी थी।

सोशल मीडिया की दुनिया में एक से एक अटपटी और अजीबोगरीब वीडियोज़ रोजाना सर्कुलेट होती हैं अब इन दिनों सामने आए एक नए वीडियो ने फिर से यूजर्स का दिमाग और मूड खराब करके रख दिया है

इस वीडियो में एक महिला मधुमक्खियों के छत्ते से शहद खाती नजर आ रही है. आमतौर पर लोग शहद को पैक्ड डिब्बे से निकालकर खाते हैं लेकिन इस महिला को पता नहीं क्या सूझी कि इसने सीधे मधुमक्खी के छत्ते से ही शहद खाना शुरू कर दिया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मधुमक्खियों के काटने की वजह से महिला का मुंह सूज गया है उसके दाएं होंठ और दाईं आंख भी बुरी तरह से सूज गई हैं कुल मिलाकर महिला के पूरे चेहरे का हुलिया बिगड़ गया है

https://www.instagram.com/reel/Cvf4C6jImDi/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

यूजर्स ने बताया फिल्टर का कमाल

कई यूजर्स ने इस वीडियो में महिला के बिगड़े चेहरे को फिल्टर का इफेक्ट बताया है. एक यूजर ने कहा, ‘महिला ने फिल्टर का इस्तेमाल किया है मधुमक्खियों को देखो ये बिल्कुल भी असली नहीं लग रही हैं  जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘महिला के आधे चेहरे पर फिल्टर है।

छत्ते से खा रही थी शहद

यहां चौंकाने वाली बात यह है कि मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने के बाद भी महिला चुपचाप बैठकर आराम से छत्ते से शहद खा रही है उसे इस से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ रहा कि आसपास कई मधुमक्खियां

भिनभिना रही हैं अब यह तो नहीं मालूम कि भला महिला को मधुमक्खियों से खुद को कटवाने में भला इतना मजा क्यों आ रहा था हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का दिमाग जरूर खराब हो गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button