Viral Video: बहन की शादी में लड़की कर रही थी डांस अचानक गिरी नीचे हुई मौत परिवार में पसरा मातम देखें वीडियो!

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो मौजूद हैं इनमें से कुछ तो बेहद घृणित हैं इन नजारों को देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा दृश्य सामने आया है जो बेहद दुखद है यहां एक 18 साल की लड़की की अपनी बहन की शादी में डांस करते वक्त मौत हो गई लड़की का नाम रिम्शा है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
वह शुक्रवार शाम को अपनी बहन की ‘हल्दी सेरेमनी’ में डांस कर रही थीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में लड़की कई लोगों के साथ डांस करती नजर आ रही है
डांस करते वक्त लड़की की मौत हो गई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की डांस करते वक्त अचानक घबरा जाती है वह छाती पर हाथ रखकर गिर पड़ा। शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ
लेकिन धीरे-धीरे सभी को एहसास होता है कि स्थिति बहुत गंभीर है रिमशा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।
घटना मेरठ की है
इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में बहन की शादी संपन्न हुई घटना का वीडियो भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पर वायरल हो रहा है इसे एक्स हैंडल @sirajnoorani पर शेयर किया गया था वीडियो को देखने के बाद यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं वीडियो करीब 19 सेकेंड का है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41910/
यहां देखें वीडियो
Rimsha, a young woman dancing at her cousin's haldi ceremony in Ahmednagar, #Meerut, died of a sudden heart attack.
Cases of such sudden deaths have increased after the #Corona period. But no one is paying any attention to this.#heartattack #Accidentpic.twitter.com/BRLWGN0lSC
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 28, 2024