सीधी

Woman commits suicide by jumping into well with her two sons in sidhi सीधी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूदकर दी जान, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, तीनों शवों को निकलवाया बाहर

Woman commits suicide by jumping into well with her two sons in sidhi सीधी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूदकर दी जान, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, तीनों शवों को निकलवाया बाहर।

सीधी। सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मुड़ी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूदकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हुई वहीं पुलिस मां सहित दोनों बच्चों का शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं जानकारी लगते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। भीड़ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस भी काफी संख्या में पहुंची है जिस कुएं में महिला ने आत्महत्या की है वह काफी पुराना बताया जा रहा है।

Woman commits suicide by jumping into well with her two sons in sidhi सीधी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूदकर दी जान, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, तीनों शवों को निकलवाया बाहर

21 जून 2023 दिन बुधवार समय करीब सुबह 8:00 से 9:00 के आसपास ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला प्रमिला उम्र 32 वर्ष पति ओमकार कुशवाहा एवं उसके दो बच्चों सिद्धार्थ 3 वर्ष श्रेयांश 9 वर्ष का शव कुएं में तैर रहा जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई जहां कोतवाली पुलिस जानकारी पाते ही घटनास्थल ग्राम मुड़ी पहुंची एवं तीनों शवों को बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है तथा इस पूरे मामले की कार्यवाही में जुट गई है थाना प्रभारी कोतवाली शेषमणि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ किन कारणों की वजह से कुएं में कूदकर आत्महत्या की है यह भी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। घरेलू विवाद या कोई अन्य पहलू भी हो सकता है यह अभी जांच का विषय है जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस उसके अनुसार कार्यवाही करेगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button