वायरलसिहावलसीधी

ग्राम अमरपुर में सूअर पशुपालक के यहां सूअर ने दिया गणेश भगवान के आकार के बच्चे को जन्म श्रद्धा के साथ जोड़कर देख रहे लोग

सिहावल।  सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहरी तहसील क्षेत्र के ग्राम अमरपुर में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां 18 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूअर पशुपालक शरीमन बंसल के यहां उसके सूअर ने गणेश भगवान के आकार के बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया।

जानकारी लगते ही लोगों की जुटी भीड़: – इस घटना के बारे में जैसे ही लोगों को जानकारी हुई आसपास के गांव के लोग इस गणेश भगवान के आकार के जन्मे बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे तथा देखते ही देखते लोगों का हुजूम पैदा हो गया।

हाथी के सूंड जैसी है आकृति: – विदित हो कि इस बच्चे में हाथी के सूड एवं 4 पैर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद लोग इसे आस्था के साथ जोड़ कर देखने लगे तथा लोगों ने बच्चे के माथे पर टीका भी लगाया एवं आरती-वंदना कर यथाशक्ति पैसों का चढ़ावा भी चढ़ाया।

24 घंटे बाद हो गई मृत्यु: – स्थानीय लोगों ने बताया 24 घंटे के बाद गणेश भगवान के आकार में जन्मे इस बच्चे की मृत्यु हो गई जिसके बाद गांव वालों ने सोन नदी में प्रवाहित कर दिया।

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button