रीवा

रीवा में दो बाइकों की भिड़ंत में एक गंभीर, उपचार के दौरान SGMH में तोड़ा दम, हत्या की फैली अफवाह तो मचाया बवाल

रीवा में दो बाइकों की भिड़ंत में एक गंभीर, उपचार के दौरान SGMH में तोड़ा दम, हत्या की फैली अफवाह तो मचाया बवाल

 

रीवा जिले में बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद दूसरे दिन बवाल मच गया। सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बेलहा पोखरी टोला बस्ती में दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई थी। घटना के बाद गांव वालों ने गंभीर हालत में युवक का लेकर संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया। पीएम के बाद गुरुवार की दोपहर लाश परिजनों को सौंप दी। इधर किसी ने हत्या की अफवाह फैला दी। ऐसे में गांव वाले हाईवे में शव रखकर चक्काजाम कर दिया। बवाल की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आरोप लगा रहे युवक को थाने लेकर गई। तब यातायात बहाल हुआ।

ये है मामला

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी की मानें तो 20 जुलाई को रात बारिश का दौर चल रहा था। तभी 11 से 12 बजे के बीच मुनेश कोल और नीरज कोल दोनों निवासी बेलहा पोखरी टोला की बाइके गांव की घनी बस्ती के बीच टकरा गई थी। हादसे में मुनेश कोल को गंभीर चोटे आई। परिजनों की मदद से घायल को SGMH ले जाया गया। वहां मुनेश की मौत हो गई।

रतहरा टोल प्लाजा के पास हाईवे जाम

दावा है कि अस्पताल में युवक की मौत के बाद गांव में नीरज कोल द्वारा मुनेश कोल की हत्या करने की खबर फैली। ऐसे में गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 30 स्थित रतहरा टोल प्लाजा के पास आधा सैकड़ा ग्रामीण बाईपास में आकर बैठ गए।

चक्काजाम की सूचना के बाद विश्वविद्यालय पुलिस पहुंची। जिसने हुजूर तहसीलदार आरपी त्रिपाठी को मौके पर बुलाया। पीड़ित परिवार की मांग पर पुलिस ने संदेही मुनेश कोल को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जहां पूछताछ की जा रही है। तब कहीं जाकर दोपहर 2 बजे चक्काजाम खुला।

 

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button