अब अनशन करेंगे सिहोरा जिला के आंदोलनकारी
धरने के 45 वें रविवार लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलनसमिति ने की घोषणा
प्रथम न्याय न्यूज़
पिछले 45 हफ्ते से शांतिपूर्ण तरीके से जिला सिहोरा की मांग पर धरना दे रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने घोषणा की कि धरने के 50 वें रविवार को 24 घंटे का अनशन किया जाएगा।समिति ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि वे पूर्ण संकलपित है कि एक दिन ऐसा आएगा जब शिवराज सरकार का घमंड चूर चूर होगा और उसे सिहोरा को जिला बनाना ही होगा।
पाँच उपलब्धि बताए शिवराज सरकार गिरते पानी मे दिए जा रहे धरने को संबोधित करते हुए समिति के सदस्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज किया की वे ऐसी पाँच उपलब्धि बतावें जो उनकी सरकार ने सिहोरा को पृथक से दी हो।शिवराज सरकार ने जो जिला का हक 2003 में मिल गया था उसपर ही 19 वर्षो से कुंडली मारे हुए है।
अनशन करने की घोषणा:- समिति के अनिल जैन,नागेन्द्र कुररिया ने घोषणा की कि धरने का आज 45 वां रविवार है आगामी 50 वें धरने के दिन 24 घंटे का अनशन कर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन:- भारतीय किसान संघ,म प्र के प्रांताध्यक्ष कमल सिंह आंजना,महामंत्री चंद्रकांत गौर और प्रांतीय संगठन मंत्री भरत पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और एक प्रान्त स्तरीय ज्ञापन पत्र सौंपा।इस ज्ञापन में भारतीय किसान संघ म प्र ने सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग को भी स्थान दिया।समिति ने एक स्वर में किसान संघ को धन्यवाद प्रेषित किया।
कैंडिल मार्च निकाला:-समिति के सदस्यों ने धरने की समाप्ति के पूर्व एक कैंडिल मार्च थाने प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक तक निकाला और वहाँ कैंडिल जला शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
समिति के 45 वें धरने में समिति के नंदकुमार परौहा,कृष्ण कुमार कुररिया,मानस तिवारी,अमित बक्शी,रामजी शुक्ला,सुशील जैन,नत्थू पटेल,पन्नालाल,अजय कुमार,सियोल जैन,सुखदेव कौरव सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी