एक प्रेमी के लिए दो प्रेमिकाओं ने आपस में कि झोंटा- झांटी अस्पताल में भी पहुंच गई मारने वीडियो हुआ वायरल

एक प्रेमी के लिए दो प्रेमिकाओं ने आपस में कि झोंटा- झांटी अस्पताल में भी पहुंच गई मारने वीडियो हुआ वायरल।
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है लेकिन इतना भी अंधा होता है कि एक प्रेमी को पाने के लिए दो प्रेमिका आपस में लड़ बैठे वह भी दोनों नाबालिग यह बात उतनी ही सच है जितनी की रोशनी, हवा, पानी और आग क्योंकि आपने कई बार सुना होगा कि एक प्रेमिका के लिए दो प्रेमी आपस में लड़े होंगे परंतु एक प्रेमी को पाने के लिए दो प्रेमिका आपस में इस कदर लड़ बैठी की बात मारपीट तक पहुंच गई तथा एक प्रेमिका दूसरी प्रेमिका के मार से घायल भी हो गई जिसे इलाज के लिए बैढ़न के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं इस पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी के साथ वायरल हो है, रहा जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में कई लड़कियों के बीच जबरदस्त मारपीट हो रही है। मारपीट की वजह है बॉयफ्रेंड, एक ही बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों ने स्कूल परिसर में ही बवाल कर दिया। इश्क़ का बुखार लड़कियों पर ऐसा चढ़ा की बस इन्होंने तो सारी हदें ही पार कर दी। क्या लात,क्या मुक्के और क्या बाल दोनों लड़कियां एक दूसरे को लात घूसे से मारते हुए नज़र आ रही है। ऐसा लग रहा है मानो प्रेमी को पाने के लिए दोनों वीरांगनाये आपसी द्वंद कर रही है।
दरअसल कुछ यूं कि शनिवार को जिले के नवानगर सरकारी विद्यालय की आठवीं एवं नौवीं की छात्रा का आपस में विवाद हो गया, मामूली विवाद में मारपीट शुरू हो गई, इस घटना में एक छात्रा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, मामला यहीं पर नहीं थमा अस्पताल में भर्ती छात्रा को दोबारा मारपीट के इरादे से अस्पताल में भी लड़कों को साथ लेकर लड़कियां पहुँच गई, लेकिन वहाँ किस तरह लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया ।
क्या है मारपीट की वजह
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राओं के बीच हुई इस हाथापाई की प्रमुख वजह रहा एक लड़का, यानी कि एक लड़की का बॉयफ्रेंड । एक छात्रा का आरोप था की दूसरी छात्रा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती थी , जिसकी जानकारी पहली छात्रा को लग गई थी, इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ ।
इस पूरे मामले में स्कूल के प्राचार्य ओपी शर्मा ने बताया कि किसी के माध्यम से यह जानकारी मिली है, ऐसे में दोनों छात्राओं के परिजनों को विद्यालय बुलाया जाएगा एवं इस मामले की जानकारी दी जाएगी।
वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि स्कूल परिसर में दो छात्राओं के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है ,इस पूरे मामले की जांच की जायेगी।
कुछ ही देर में वीडियो के साथ आपको देंगे अगला अपडेट।