Uncategorized

कभी नही देखा होगा बांस में फूल खिलना,तो लो देख लो,लोग मान रहे अपशगुन

आपने कभी बांस के फूल देखे हैं  अगर आपने नहीं देखा है तो हम आपको एक तस्वीर दिखाते हैं जिसमें बांस के फूल उगे हुए हैं बहुत कम लोगों को पता होता होगा कि बस के फूल भी होते हैं जी हां बांस के फूल होते हैं पर यह कभी कभार ही मौका मिलता है बांस के फूल को देखने की जानकारी हाथ लगी है कि जब बांस अपने अंतिम छोर होता है

ये भी पढ़े,,झमाझम बारिश के चलते नहीं हो सकी अंतिम दिवस की राम कथा आज का क्या है अपडेट

तब वह फूल देता है यानी एक बस की औसतम आयु 50 वर्ष मानी गई है हालांकि बांस के फूल को लेकर कई तरह की कहानी भी मौजूद हैं कहा जाता है कि जब बांस के फूल आने लगे तो समझ लो सुखा और अकाल की स्थिति भी बनने जा रही है।

कहा जाता है कि बांस के फूल आने से चूहों की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से किसानों की फसल प्रभावित होती है। इसको लेकर कुछ लोग  अच्छा सगुन भी मानते है कुछ लोग कहते हैं कि बांस में फूल आना अच्छे समय की पहचान भी है।

बांस में लगने वाला फूल गेहूं के जैसे गच्छे में लगता है बांस के फूल बहुत ही कम लोगों ने देखा है। ऐसी घटना कहां हुई इसकी तो जानकारी नहीं पर इंटरनेट पर ऐसी तस्वीर वायरल हो रही। जिसको खंगालने के बाद कुछ जानकारी हाथ लगी 

कभी नही देखा होगा बांस में फूल खिलना,तो लो देख लो,लोग मान रहे अपशगुन

पारंपरिक ज्ञान और वैज्ञानिकों के शोध में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें बांस की विभिन्न प्रजातियों में विभिन्न अंतराल पर फूल आना बताया गया है। यह अंतराल 15 से 20 वर्ष तक या इससे भी ज्यादा का हो सकता है। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली या दूसरी बार बांस में फूल देखे हैं। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button